Friday, 15 April 2011

दर्द


अपने दिल का हर दर्द बड़ा होता है;
दूसरे का हो, तो पराया होता है
कहते हैं, कोई कन्धा नहीं है रोने को;
क्या हमने भी साथ निभाया होता है

3 comments:

  1. छोटी-छोटी और भा से ओत्प्रोत कविताए पसन्द आई.
    मुसाफिर का यह कविता का सफर अनवरत जारी रहे.

    ReplyDelete
  2. बस आपका आशिर्वाद साथ रहे, सब थीक रहेगा

    ReplyDelete
  3. बढ़िया मुक्तक है।
    लिखते-लिखते निखार आता जाएगा!

    ReplyDelete

जीवन सफ़र

 सबके अपने रास्ते अपने अपने सफ़र  रास्तों के काँटे अपने  अपने अपने दर्द अपनी अपनी मंज़िल अपना अपना दुख अपनी अपनी चाहते अपना अपना सुख सबकी अप...