सबके अपने रास्ते
अपने अपने सफ़र
रास्तों के काँटे अपने
अपने अपने दर्द
अपनी अपनी मंज़िल
अपना अपना दुख
अपनी अपनी चाहते
अपना अपना सुख
सबकी अपनी सोच
सबकी अपनी राह
थकना हारना अपना
जीत के सुख की चाह
अपना अपना जानना
अपना अपना कर्म
अपना अपना जन्मना
अपनी अपनी मृत्यु
No comments:
Post a Comment