Saturday 10 March 2012

तुम मुझे भूले नहीं ये जानकार अच्छा लगा


तुम मुझे भूले नहीं ये जानकार अच्छा लगा;
जैसे किताबों में फूल, सूखे ही सही काफ़ी तो हैं.

मिल न सके हम,यादों का आना अच्छा लगा;
डूबे न किनारे, लहरों का छू जाना काफ़ी तो है.

दौड़ कर तुमसे लिपट जाऊँ ख़याल अच्छा लगा;
मुझको छूकर तुम तक गई,ये हवा काफ़ी तो है.

मैं एक क़तरा जिंदगी, तुम समंदर अच्छा लगा;
तुम नहीं न सही, अश्को का समंदर काफ़ी तो है.

7 comments:

  1. खूबसूरत ख्याल्।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर अहसास...

    ReplyDelete
  3. भावभीनी पोस्ट है बधाई|

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके यहाँ निरंतर आगमन की अपेक्षा है.
      आभार.
      प्रणाम

      Delete
  4. चर्चा मंच के माध्यम से दूसरों तक पहुँचाने के लिए आभार!!
    प्रणाम

    ReplyDelete

जीवन सफ़र

 सबके अपने रास्ते अपने अपने सफ़र  रास्तों के काँटे अपने  अपने अपने दर्द अपनी अपनी मंज़िल अपना अपना दुख अपनी अपनी चाहते अपना अपना सुख सबकी अप...