Wednesday, 29 April 2015
Monday, 20 April 2015
एक ही शख्स है
एक ही शख्स है, इस दिल को दुखाने वाला,
और वही शख्स है, इस दिल को लुभाने वाला|
दूर रह कर कोई तकलीफ़ कहाँ देता है,
जख्म-ए-दिल देता है, कोई पास तक आने वाला|
मैं परेशान हूँ, या दिल है धड़कता यूँ ही,
ये समझता है, वही दिल तक करीब आने वाला|
ज़रा सम्हल के गिन ही लूँ मैं अपनी साँसें,
ये ठहर जाती है, जब भी होता है वो आने वाला|
तुम सरे राह 'मुसाफिर' ना करो यूँ तकरार,
ये मोहब्बत मिले जब दिल हो कोई चाहने वाला|
और वही शख्स है, इस दिल को लुभाने वाला|
दूर रह कर कोई तकलीफ़ कहाँ देता है,
जख्म-ए-दिल देता है, कोई पास तक आने वाला|
मैं परेशान हूँ, या दिल है धड़कता यूँ ही,
ये समझता है, वही दिल तक करीब आने वाला|
ज़रा सम्हल के गिन ही लूँ मैं अपनी साँसें,
ये ठहर जाती है, जब भी होता है वो आने वाला|
तुम सरे राह 'मुसाफिर' ना करो यूँ तकरार,
ये मोहब्बत मिले जब दिल हो कोई चाहने वाला|
Wednesday, 1 April 2015
ख्वाब आँखों से जो छूटे
ख्वाब आँखों से जो छूटे;
तो मैं जगा हूँ अभी|
डूबता जाता हो दिल ये;
तो इरादा हूँ अभी|
आश खोजो जो दिल में;
तो मैं वादा हूँ अभी|
मय पी है, मोहब्बत नहीं;
तो मैं प्यासा हूँ अभी|
खोजो काली रात की ताक़त;
तो चाँद सा हूँ अभी|
मैं 'मुसाफिर' ही हूँ अभी;
तो रहजदा हूँ अभी|
तो मैं जगा हूँ अभी|
डूबता जाता हो दिल ये;
तो इरादा हूँ अभी|
आश खोजो जो दिल में;
तो मैं वादा हूँ अभी|
मय पी है, मोहब्बत नहीं;
तो मैं प्यासा हूँ अभी|
खोजो काली रात की ताक़त;
तो चाँद सा हूँ अभी|
मैं 'मुसाफिर' ही हूँ अभी;
तो रहजदा हूँ अभी|
Subscribe to:
Posts (Atom)
जीवन सफ़र
सबके अपने रास्ते अपने अपने सफ़र रास्तों के काँटे अपने अपने अपने दर्द अपनी अपनी मंज़िल अपना अपना दुख अपनी अपनी चाहते अपना अपना सुख सबकी अप...
-
सबके अपने रास्ते अपने अपने सफ़र रास्तों के काँटे अपने अपने अपने दर्द अपनी अपनी मंज़िल अपना अपना दुख अपनी अपनी चाहते अपना अपना सुख सबकी अप...
-
पास आ कातिल मेरे मुझमें जान आने दे , जान ले लेना पर थोडा तो संभल जाने दे। तू तसव्वुर में मेरे रहा है बरसों से ,...
-
हम इंसान है हमारी सोच हमारे चारो तरफ कि बातों पर निर्भर करती है बचपन से लेकर अब तक की सारी बातों पर हम सोच और विचार के...