Sunday 6 May 2012

खोजता हूँ खुद को खुद को जानता नहीं.

इस तरफ भी वही है, वो ये मानता नहीं;
कैसे हों पार तैरना तो जानता नहीं.

अब तक मेरे वजूद को झुठला रहा है वो;
कहता है कि मुझ को पहचानता नहीं.

मैने कहा मैं बस मोहब्बत का पैगाम हूँ;
वो, मोहब्बत है क्या ये जानता नहीं.

जाना ये जब से दिल में इबादत का दौर है;
उसके सिवा कुछ भी मैं माँगता नहीं.

दुनिया की दौड़ तो है मंज़िल की चाह में;
उसके बगैर मंज़िल कोई मैं जानता नहीं.

मैं दौड़ता 'मुसाफिर' इस पार से उस पार;
खोजता हूँ खुद को खुद को जानता नहीं.

5 comments:

  1. बहुत ही खूबसूरत बातें कहीं हैं आपने!! सादगी में भावनात्मक अभिव्यक्ति!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रणाम,
      चरण स्पर्श.
      आज कल फेसबुक पर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं!!!!!
      सन्यास लेने का इरादा तो नहीं है वहां से.

      Delete
  2. आपका सहृदय आभार|
    रचना को दूसरों तक पहुँचाने के लिए चर्चा मंच का आभार|

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. प्रणाम
      सहृदय आभार!!!

      Delete

जीवन सफ़र

 सबके अपने रास्ते अपने अपने सफ़र  रास्तों के काँटे अपने  अपने अपने दर्द अपनी अपनी मंज़िल अपना अपना दुख अपनी अपनी चाहते अपना अपना सुख सबकी अप...