तुम्हारा प्रेम,
अगर निश्छल और निस्पृह नहीं है,
तो सचेत होकर गौर से देखना,
वो किसी और के पहले तुम्हें बांध रहा होगा।
तुम्हारा प्रेम,
अगर किसी को उन्मुक्त आकाश न दे सका,
तो वह तुम्हें स्वयं में स्वतंत्रता की ज़मीन न दे सकेगा।
फिर तुम दौड़ते रहना,
जन्म जन्मांतर,
प्रेम के इतर,
प्रेम के नाम पार बनाई हुई मृगमरीचिका के लिये।