अब यही फ़ैसला कर लिया;
हम ने खुद से गिला कर लिया|
खुद से जाने लगा दूर जब;
तोड़ कर आईना रख दिया|
हम से सम्हला नहीं दर्दे दिल;
आँसुओं ने दगा कर दिया|
देर लहरों को देखा किया;
आ कर वापस चला जो गया|
रूठी हैं मंज़िलें तो भी क्या;
फिर 'मुसाफिर' सा चलता गया|
No comments:
Post a Comment