Saturday, 10 March 2012

तुम मुझे भूले नहीं ये जानकार अच्छा लगा


तुम मुझे भूले नहीं ये जानकार अच्छा लगा;
जैसे किताबों में फूल, सूखे ही सही काफ़ी तो हैं.

मिल न सके हम,यादों का आना अच्छा लगा;
डूबे न किनारे, लहरों का छू जाना काफ़ी तो है.

दौड़ कर तुमसे लिपट जाऊँ ख़याल अच्छा लगा;
मुझको छूकर तुम तक गई,ये हवा काफ़ी तो है.

मैं एक क़तरा जिंदगी, तुम समंदर अच्छा लगा;
तुम नहीं न सही, अश्को का समंदर काफ़ी तो है.

7 comments:

  1. खूबसूरत ख्याल्।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर अहसास...

    ReplyDelete
  3. भावभीनी पोस्ट है बधाई|

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके यहाँ निरंतर आगमन की अपेक्षा है.
      आभार.
      प्रणाम

      Delete
  4. चर्चा मंच के माध्यम से दूसरों तक पहुँचाने के लिए आभार!!
    प्रणाम

    ReplyDelete